![पंजाब: दो निजी अस्पतालों ने पीएम केयर्स के तहत मिले 20 वेंटिलेटर ख़राब निकलने की शिकायत की](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/04/ventilator-REUTERSSS.jpg)
पंजाब: दो निजी अस्पतालों ने पीएम केयर्स के तहत मिले 20 वेंटिलेटर ख़राब निकलने की शिकायत की
The Wire
दोनों निजी अस्पतालों ने मोहाली के उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें पिछले साल पीएम केयर्स फंड के तहत कुल 20 वेंटिलेटर मिले, लेकिन वे काम नहीं करते हैं. उन्होंने अधिकारियों से वेंटिलेटर की मरम्मत करने का आग्रह किया है. उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार को इसकी जानकारी दी गई है.
मोहाली: देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान रिकॉर्ड गति से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों और खस्ताहाल बुनियादी मेडिकल ढांचे के बीच मोहाली के दो निजी अस्पतालों ने बताया है कि प्रधानमंत्री (पीएम) केयर्स फंड के तहत संस्थानों द्वारा प्राप्त 20 वेंटिलेटर दोषपूर्ण हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पतालों ने इस मुद्दे के बारे में जिला प्रशासन को भी लिखा और अधिकारियों से वेंटिलेटर की मरम्मत करने का आग्रह किया. जिला प्रशासन के सूत्रों ने कहा कि आईवीवाई अस्पताल और ग्रेसियन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने उपायुक्त गिरीश दयालन को पत्र लिखे हैं और कहा है कि उन्हें पिछले साल पीएम केयर्स फंड के तहत कुल 20 वेंटिलेटर (प्रत्येक अस्पताल 10 वेंटिलेटर) मिले, लेकिन वेंटिलेटर काम नहीं करते हैं. प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, ‘चूंकि, कई मरीज दूसरे राज्यों से अस्पतालों में आ रहे हैं और यह बहुत ही तनावपूर्ण स्थिति है, इसलिए अस्पताल जिला प्रशासन के समक्ष इस मुद्दे को उठा रहे हैं.’More Related News