
पंजाब: तरनतारन में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार और विस्फोटक के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार
ABP News
तीनों आतंकियों को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा. पूछताछ में आतंकियों ने बड़ी वारदात करने की साजिश का खुलासा किया है.
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले में तीन आतंकियों को हथियार और विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों आतंकी बड़ी वारदात कर पंजाब को दहलाने की फिराक में थे. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार ये तीनों आतंकी पंजाब के ही मोगा जिले के रहने वाले हैं. इनकी पहचान कुलविंदर सिंह निवासी गांव रौली, कमलप्रीत सिंह मान निवासी वार्ड छह मोगा, कंवर पाल सिंह निवासी गोविंद बस्ती के तौर पर हुई है.
तरनतारन के एसएसपी उपिंदरजीत सिंह घुम्मण ने बताया कि रात को थाना भिखीविंड के प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह भट्टी अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. जिले के गांव भगवानपुरा के पास नाके दौरान पुलिस टीम ने संदेह होने पर एक कार को रोका. इसमें तीन लोग सवार थे.