पंजाब जाने वाले यात्री ध्यान दें- पूर्ण टीकाकृत या RT PCR निगेटिव नहीं हैं तो नहीं मिलेगी एंट्री
NDTV India
राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा लगभग छह लाख है. पंजाब ने स्कूलों को फिर से खोलने के बाद कोविड परीक्षण तेज कर दिया है. सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों से कम से कम 10,000 नमूनों का आरटी-पीसीआर परीक्षण करने का भी निर्णय लिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सोनवार से राज्य में केवल उन्हें ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने कोरोनावायरस के खिलाफ पूरी तरह से दोनों डोज टीका लगवाया हो या जिनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.More Related News