पंजाब चुनाव 2022: चरणजीत सिंह चन्नी को दो सीटों से क्यों उतारा गया
BBC
कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को चमकौर साहिब के साथ-साथ भदौड़ सीट से भी उम्मीदवार बना दिया है. क्या है इसकी वजह?
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस ने भदौड़ सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. ये सीट भी आरक्षित सीटों में आती है.
इससे पहले कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में चरणजीत सिंह चन्नी को चमकौर साहिब सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था.
चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा सीट से विधायक हैं. यहाँ से तीन बार जीत चुके हैं. एक बार उन्होंने वहाँ से निर्दलीय ही चुनाव जीता था.
अब भदौड़ सीट से चरणजीत सिंह चन्नी की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद विपक्ष लगातार तंज कस रहा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा, ''मैंने यह नहीं कहा कि हमारे सर्वे में चमकौर साहिब से चन्नी जी हार रहे हैं. आज कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वे दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. क्या इसका मतलब ये है कि सर्वे सच है?"