
पंजाब चुनाव से पहले तेज हुई सियासत, अकाली सांसद ने BJP पर लगाया 2017 चुनाव में कांग्रेस को फायदा पहुंचाने का आरोप
ABP News
पंजाब में 2022 में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. राज्य में इस बार में अकाली दल और बीजेपी का गठबंधन नए कृषि कानूनों पर राय नहीं बनने की वजह से टूट चुका है.
पंजाब में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले सियासत तेज होने लगी है. राजनीतिक दलों की तरफ से एक दूसरे पर सियासी आरोप लगाए जा रहे हैं. आने वालों दिनों में इस सियासी तपिश का और एहसास किया जा सकता है. इस बीच, अकाली दल के राज्यसभा सांसद नरेश गुजराल ने भारतीय जनता पार्टी पर 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है. अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने वोट कांग्रेस के खाते में ट्रांसफर करवाए थे, ताकि आम आदमी पार्टी को सत्ता में पहुंचने से रोका जा सके. नरेश गुजराल ने यहां तक लगाया कि बीजेपी और अकाली दल में दरार की एक बड़ी वजह भी यही थी. उन्होंने कहा कि इस बात की पुष्टि बीजेपी छोड़कर जाने वाले नेता भी कर रहे हैं.More Related News