पंजाब चुनाव: ‘यूपी-बिहार के भइये’…चन्नी का ये बयान मिस्टेक बनेगा या मास्टर स्ट्रोक?
AajTak
पंजाब विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस चरणजीत सिंह चन्नी के अगुवाई में सत्ता में वापसी के लिए जद्दोजहद कर रही है तो आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के लिए बेताब है. ऐसे में कांग्रेस के सीएम चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब की सियासी जंग को चन्नी बनाम भगवंत मान के बजाय चन्नी बनाम केजरीवाल बनाने में जुटे हैं. इसी मद्देनजर पंजाब बनाम बाहरी बना रही है.
पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार आखिरी दौर में चल रहा है और सियासी दलों के बीच शह-मात का खेल जारी है. पंजाब में इस बार सत्ता बचाने की लड़ाई में जुटी कांग्रेस हर दांव आजमाने के लिए तैयार है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने रोपड़ में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि यूपी, बिहार और दिल्ली वालों को यहां में राज नहीं करने देंगे और न ही पंजाब में फटकने देंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि चन्नी का यह बयान पंजाब में कांग्रेस के लिए मिस्टेक बनेगा या फिर मास्टर स्ट्रोक साबित होगा.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.