
पंजाब चुनाव: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने 3 सलाहकार नियुक्त किया
ABP News
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने 3 सलाहकार नियुक्त किया है. ऐसा माना जा रहा है कि राज्य की राजनीति में किसी भी सियासी फैसले में इन तीनों का अहम रोल हो सकता है.
चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभआ चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने नई चाल चली है. नवजोत सिंह सिद्धू ने सांसद अमर सिंह, पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और डॉ प्यारे लाल गर्ग को अपना सलाहकार नियुक्त किया है. ऐसा माना जा रहा है कि सिद्धू के सियासी फैसले में अब इन तीनों सलाहकारों की कोई न कोई रोल जरूर होगी. बता दें कि पंजाब में नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू और राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच लगातार ठनी हुई है. सिद्धू की शिकायत लेकर कैप्टन आलाकमान तक पहुंच चुके हैं.More Related News