
पंजाब चुनाव: पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्रियों समेत कइयों की ज़मानत ज़ब्त
The Wire
पंजाब में आम आदमी पार्टी की आंधी में एक पूर्व मुख्यमंत्री, 5 पूर्व मंत्री, भाजपा के 54, कांग्रेस के 30 और शिरोमणि अकाली दल के 27 उम्मीदवार अपनी सीटों पर ज़मानत ज़ब्त होने से नहीं बचा सके.
चंडीगढ़: पंजाब के हालिया संपन्न विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की झाड़ू ऐसी चली कि विपक्षी दल एक तरह से साफ हो गए.
द ट्रिब्यून की एक खबर के मुताबिक, एक पूर्व मुख्यमंत्री समेत 5 पूर्व मंत्री, 54 भाजपा उम्मीदवार, 30 कांग्रेस उम्मीदवार और 27 शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अपनी जमानत तक जब्त होने से बचा नहीं सके. अपनी जमानत जब्त कराने वालों में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री का भी नाम शामिल है.
भाजपा के सबसे ज्यादा (54) उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई. उसके बाद कांग्रेस (30) का नंबर आता है. तीसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल (27) और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस (27) रहे.
इनके अलावा बसपा के 13, शिरोमणि अकाली दल (एस) के 14 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई. आप के सिर्फ एक उम्मीदवार की जमानत जब्त हुई.