पंजाब: कैप्टन के बागियों ने विधानमंडल की बैठक बुलाने की मांग रखी, आलाकमान से मुलाकात में उठाएंगे यही मुद्दा
ABP News
बागी ग्रुप की अगुवाई कर रहे तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि यह प्रयास नहीं बल्कि लोगों की मांग है. सीएम के नए चेहरे पर एक सवाल के जवाब में बाजवा ने कहा कि फैसला पार्टी आलाकमान लेगा.
नई दिल्ली: पंजाब की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरोधी कांग्रेसी नेताओं ने तुरंत कांग्रेस विधानमंडल की बैठक बुलाने की मांग रखी है। मांग है कि कैप्टन बैठक बुलाएं और पर्यवेक्षक की मौजूदगी में विधायकों की बात सुनें। कांग्रेस विधायकों की मीटिंग कॉल करें. कैप्टन का विरोधी ख़ेमा यही मांग हाईकमान के सामने दिल्ली जाकर रखेगा. कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाने की मांग को लेकर पंजाब कांग्रेस के 4 मंत्री और 3 विधायक देहरादून पहुंचे हैं. हरीश रावत से मुलाकात के बाद सभी के दिल्ली आने का कार्यक्रम है. पंजाब के जो मंत्री देहरादून पहुंचे हैं उनमें तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, सुखजिंदर सिंह रंधावा और चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हैं.More Related News