पंजाब के CM भगवंत मान ने भ्रष्टाचार रोकने को लेकर लिया बड़ा फैसला, जारी करेंगे पर्सनल व्हाट्सएप नंबर
ABP News
पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ईमानदार ऑफिसर्स के साथ हमेशा खड़ा हूं. पंजाब में अब हफ्ता वसूली बंद होगी.
पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज एलान किया कि भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एन्टी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. पंजाब के लोग व्हाट्सएप पर भ्रष्टाचार की शिकायत भेज सकेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मेरा पर्सनल व्हाट्सएप नंबर होगा. अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे, उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना. भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाएगा.''
भगवंत मान ने कहा कि 23 मार्च को नंबर जारी किया जाएगा. 99% लोग ईमानदार हैं, 1% की वजह से सिस्टम बिगड़ता है. उन्होंने कहा कि ईमानदार ऑफिसर्स के साथ हमेशा खड़ा हूं. पंजाब में अब हफ्ता वसूली बंद होगी. हफ्ता वसूली के लिए कोई भी नेता किसी अधिकारी को परेशान नहीं करेगा.
More Related News