पंजाब के CM ने ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए खुद बनाया खाना, डिनर किया होस्ट
The Quint
Punjab CM|
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतकर लाए खिलाड़यों को खास डिनर पर आमंत्रित किया. इस डिनर के दौरान जब खिलाड़ी पहुंचे तो खाना परोसने के लिए कोई और नहीं, बल्कि खुद सीएम अमरिंदर पीछे खड़े थे. देसी अंदाज में सभी खिलाड़ी लाइन से प्लेट लेकर खड़े हुए और बड़े-बड़े भगौनो में रखा खाना उन्हें परोसा गया. सीएम अमरिंदर ने निभाया अपना वादादरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिर्फ खिलाड़ियों को खाना ही नहीं परोसा, बल्कि खुद अपने हाथों से उनके लिए खाना बनाया. ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि कैप्टन ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा से वादा किया था कि वो अपने हाथों का बना खाना उन्हें खिलाएंगे. नीरज चोपड़ा के साथ पंजाब के अन्य खिलाड़ियों ने भी इस खास डिनर में हिस्सा लिया.पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह खाना बनाने का भी शौक रखते हैं. खासतौर पर नॉनवेज बनाने में उनका कोई सानी नहीं है. इसीलिए उन्होंने ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए खास अपने हाथों से खाना बनाया. पहले भी कई बार वो अपने परिवार और खास लोगों के लिए खाना बनाते आए हैं.ADVERTISEMENTओलंपिक खिलाड़ियों को खाना खिलाने के बाद सीएम अमरिंदर सिंह ने इसका वीडियो भी ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, अपने ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए डिनर होस्ट करने का सौभाग्य मिला. मैंने उनके लिए खाना बनाने का खूब आनंद लिया. उम्मीद है कि आप लोग देश का नाम रौशन करते रहेंगे.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 08 Sep 2021, 8:40 PM IST...More Related News