पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने नहीं अपनाया ईसाई धर्म, फेक वीडियो वायरल
The Quint
बपतिस्मा करते दूसरे शख्स का वीडियो शेयर कर झूठा दावा किया जा रहा है कि पंजाब Punjab के मुख्यमंत्री Chief Minister चरणजीत चन्नी Charanjit Channi ने ईसाई धर्म अपना लिया. Charanjit Channi Converted to Christianity
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पगड़ी पहने शख्स को बपतिस्मा करते देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये शख्स पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi) हैं और उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया है. हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावा झूठा निकला. वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के चेहरे की तुलना चरणजीत चन्नी की तस्वीर से करने पर साफ हो रहा है कि ये दोनों अलग शख्स हैं. ADVERTISEMENTदावावीडियो को सोशल मीडिया पर इसी दावे से शेयर किया जा रहा है कि पंजाब सीएम ने बपतिस्मा ले ली है. यानी ईसाई धर्म अपना लिया है. पोस्ट का अर्काइव यहां देखें सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटरफेसबुक और ट्वविटर पर कई यूजर्स ने वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया. इन पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है. फेसबुक पर भी वायरल है वीडियोफोटो : स्क्रीनशॉट/फेसबुकADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पाया?वायरल वीडियो में फादर की आवाज सुनी जा सकती है. ध्यान से सुनने पर बपतिस्मा ग्रहण करने वाले का नाम सिमरनजीत सिंह भी सुना जा सकता है. फादर को कहते हुए सुना जा सकता है "I baptise Simranjeet Singh as Samuel in the name of the father, the son..."अब हमने वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की तुलना पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की तस्वीर से की. दोनों में साफ अंतर देखा जा सकता है. फोटो : Altered by Quintचरणजीत चन्नी पंजाब के दलित मुख्यमंत्री हैं. क्विंट वायरल वीडियो के असली संदर्भ की पुष्टि नहीं करता. लेकिन, ये दावा झूठा है कि वीडियो में दिख रहे शख्स पंजाब सीएम चरणजीत चन्नी हैं. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...