
पंजाब के CM चन्नी की अमित शाह से मुलाकात, यूपी में हो रही हत्याओं का किया जिक्र
The Quint
Punjab CM Amit Shah Meeting| पहले सिद्धू को लेकर झगड़े को सुलझाने की कोशिश और अब यूपी के लखीमपुर खीरी मामले को लेकर चन्नी लगातार आवाज उठा रहे हैं. Punjab CM met Union Home Minister Amit Shah and urged him to repeal the three farm laws
पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) लगातार एक्टिव मोड में हैं. पहले सिद्धू को लेकर झगड़े को सुलझाने की कोशिश और अब यूपी के लखीमपुर खीरी मामले को लेकर चन्नी लगातार आवाज उठा रहे हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने दिल्ली आकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने यूपी में हो रही हत्याओं का जिक्र किया. अमित शाह से हत्याओं का किया जिक्र- चन्नीचरणजीत सिंह चन्नी ने अमित शाह से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आकर कहा कि,"मैं गृहमंत्री अमित शाह से मिला और उनसे तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की. मैंने शाह से पंजाब की सीमाओं को पूरी तरह से सील करने की भी मांग की, जिससे ड्रग्स और हथियारों की तस्करी रुक सके." पंजाब के मुख्यमंत्री ने आगे कहा,"मैंने अमित शाह से ये भी कहा कि हम लोग उत्तर प्रदेश में हो रही बर्बर हत्याओं को नजरअंदाज नहीं करेंगे. हमारे नेताओं को गिरफ्तार करने का ये सिस्टम बंद होना चाहिए. साथ ही मैंने उनसे जल्द से जल्द करतारपुर कॉरिडोर खोलने की भी अपील की. उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि सरकार इसे लेकर जल्द फैसला लेगी."ADVERTISEMENTजलियांवाला बाग से की थी तुलनाबता दें कि इससे पहले भी लखीमपुर हिंसा को लेकर चन्नी का रुख बेहद कड़ा नजर आया. उन्होंने योगी सरकार की इस घटना को लेकर जमकर आलोचना की थी और इसे जलियांवाला बाग हत्याकांड से जोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि जिस तरह शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर जनरल डायर ने गोलियां चलवाईं थीं, उसी तरह यूपी में किसानों को गाड़ी से कुचल दिया गया.ADVERTISEMENT...