पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बोले- वैक्सीन के मामले में हमारे साथ हो रहा भेदभाव, केंद्र सरकार करे इंसाफ
ABP News
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों को 17 लाख वैक्सीन आती है. लेकिन हमारे पास पचास-साठ हजार की किस्तों में वैक्सीन आती है. केंद्र सरकार हमारे साथ भी पूरा इंसाफ करे.
चंडीगढ़: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया कि वैक्सीन के मामले में राज्य के साथ भेदभाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के पास 17 लाख वैक्सीन आती है लेकिन पंजाब को 50-60 हजार की किस्तों में वैक्सीन मिलती है. उन्होंने केंद्र से अपील की कि पंजाब को भी उचित वैक्सीन मिले ताकि लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सकते. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “वैक्सीन के मामले में हमारे साथ थोड़ा भेदभाव हो रहा है, अन्य राज्यों के पास 17 लाख वैक्सीन आती है लेकिन हमारे पास 50,000-60,000 की किस्तों में आता है. हम चाहते हैं कि केंद्र हमारे साथ भी पूरा इंसाफ करें ताकि हम राज्य के लोगों को जल्दी वैक्सीन लगा सकें.”More Related News