
पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत करने की अपील
ABP News
पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने एक बयान में कहा कि सीएम अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. इसमें सीमा पार से आतंकी खतरों के बीच प्रदर्शनकारी किसानों से वार्ता करने की अपील की है.
Farmers Protest: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने पीएम मोदी से पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सीमा पार से बढ़ते आतंकी खतरों के बीच प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत करने का आग्रह किया है. सीएम ने सर्वदलीय बैठक का नेतृत्व करने का भी प्रस्ताव रखा. गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर महीने के अंत से नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है. वे दिल्ली की तीन सीमाओं सिंघू, टीकरी और गाज़ीपुर बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. इस आंदोलन में पंजाब और हरियाण के किसान बड़ी संख्या में शामिल हैं. पंजाब के कई हिस्सों में भी किसानों ने प्रदर्शन किया. किसान और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला. प्रदर्शनकारी किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर लिखित में कानून बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं.More Related News