पंजाब के लुधियाना में Election Result से पहले प्रत्याशियों ने दिये लड्डू के ऑर्डर, 'Exit Poll' के आधार पर जीतने वाली पार्टियों में छाई खुशी
ABP News
एग्जिट पोल के नतीजों पर यूपी में बीजेपी तो पंजाब में आप के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कई ‘एग्जिट पोल’ में यूपी में बीजेपी और पंजाब में आप को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान है.
Punjab Election 2022: पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के नतीजों का एलान 10 मार्च को होना है. रिजल्ट से पहले सोमवार की शाम को एग्जिट पोल जारी किए गए हैं. कुछ एग्जिट पोल और कुछ प्रत्याशियों के खुद के आकलन के आधार पर पंजाब में राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले लड्डू मंगवा रहे हैं.
एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर यूपी में बीजेपी तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. कई ‘एग्जिट पोल’ में यूपी में बीजेपी और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिलने का सोमवार को अनुमान जताया गया है. कुछ में उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी को बढ़त मिलने की संभावना जताई गई है.