पंजाब के रास्ते पर छत्तीसगढ़! कांग्रेस में 'पावर गेम' का The End कब?
Zee News
Chhattisgarh Congress News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायकों की दिल्ली दौड़ जारी है. आज भी कई विधायक दिल्ली पहुंच रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के करीब 25 विधायक डटे हुए हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में घमासान जारी है और अब छत्तीसगढ़ में भी फिर से सियासी उठापठक (Dispute In Chhattisgarh Congress) शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ के 25 कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं और सभी विधायकों ने हाईकमान से मिलने का वक्त मांगा है. सभी विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि दिल्ली पहुंचने वाले कांग्रेस के विधायक बदलाव के खिलाफ दिल्ली पहुंचे हैं. 2018 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 67 सीटें हासिल की थीं. पूर्ण बहुमत वाली सरकार में तब मुख्यमंत्री पद के लिए दो मजबूत दावेदार थे. एक भूपेश बघेल और दूसरे टीएस सिंह देव.