पंजाब के बाद अब उत्तराखंड, बिजली के मुद्दे के साथ कल देहरादून में होंगे अरविंद केजरीवाल
ABP News
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया कि उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है. फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महंगी बिजली क्यों?
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की नजर अब उत्तराखंड पर है. राज्य में अगले साल चुनाव होने हैं और आप ने बिजली को मुद्दा बनाने का मन बना लिया है. दिल्ली के मुख्मयंत्री अरविंद केजरीवाल ने महंगी बिजली के मुद्दे पर उत्तराखंड की सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि वे कल देहरादून में होंगे. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि बिजली का उत्पादन करने वाले उत्तराखंड में लोगों को बिजली महंगी क्यों मिलती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली बिजली नहीं बनाता फिर भी लोगों को मुफ्त में बिजली मिलती है. जब उत्तराखंड बिजली बनाकर दूसरे राज्यों को बेचता भी है. सीएम ने सवाल किया कि क्या उत्तराखंड के लोगों को मुफ्त में बिजली नहीं मिलनी चाहिए?More Related News