![पंजाब के नए जिले 'मलेरकोटला' को लेकर अमरिंदर सिंह और योगी आदित्यनाथ में छिड़ी जुबानी जंग](https://c.ndtvimg.com/2021-05/gqcvjh3o_amarinder_625x300_06_May_21.jpg)
पंजाब के नए जिले 'मलेरकोटला' को लेकर अमरिंदर सिंह और योगी आदित्यनाथ में छिड़ी जुबानी जंग
NDTV India
यूपी के मुख्यमंत्री ने पंजाब के मुस्लिम बहुल इलाके मलेरकोटला को नया जिला बनाने को लेकर अमरिंदर सरकार पर हमला बोला है. योगी आदित्यनाथ ने इसे कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का आईना बताया है.
पंजाब के मुस्लिम बहुल इलाके मलेरकोटला को नया जिला बनाने को लेकर सियासत तेज हो गई है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने इसे पंजाब की कांग्रेस सरकार की विभाजनकारी नीति बताया तो पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह (Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने जवाब देने में देर नहीं लगाई. अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, "योगी आदित्यनाथ का बयान, बीजेपी की विभाजनकारी नीतियों की कवायद के तौर पर शांतिपूर्ण पंजाब में सांप्रदायिक घृणा पैदा करने का प्रयास है."अमरिंदर ने ईद के मौके पर शुक्रवार को मलेरकोटला (Malerkotla district) को पंजाब का 23वां जिला घोषित किया था. इसे संगरूर जिले से अलग कर बनाया गया है.More Related News