
पंजाब कांग्रेस विवाद: राहुल गांधी बोले- नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कोई बैठक तय नहीं
ABP News
पंजाब कांग्रेस में जारी ‘कलह’ को सुलझाने के लिए बीते दिनों में राहुल गांधी ने पंजाब कांग्रेस के नेताओं की है. बुधवार को सिद्धू राहुल से मिलने के लिए पटियाला से दिल्ली पहुंचे थे.
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में जारी कलह की 'लौ' दिल्ली तक पहुंच चुकी है लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है. इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू और राहुल गांधी की बुधवार को कोई मुलाकात नहीं हुई. इसकी पुष्टि खुद राहुल गांधी ने ही की. बुधवार शाम अपने घर से सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ जाने के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि उनकी और सिद्धू की कोई मुलाकात तय नहीं है. बता दें कि सिद्धू पटिलाया से राहुल से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है. गौरतलब है कि राहुल गांधी पंजाब के पार्टी नेताओं से राज्य की राजनीतिक स्थिति और 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को मजबूत करने संबंधी आवश्यक कदमों पर उनके विचार जानने के लिए बैठकें कर रहे हैं.More Related News