पंजाब कांग्रेस विवाद: कमेटी ने 3 घंटे तक की CM अमरिंदर सिंह से चर्चा, कैप्टन ने दिया नेताओं की शिकायतों का जवाब
ABP News
पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह को दूर करने के मकसद से गठित कमेटी के साथ चर्चा के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बैठक का ब्यौरा देने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में राज्य में चुनाव है.
नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कांग्रेस की प्रदेश इकाई में चल रही कलह को दूर करने के मकसद से गठित समिति के समक्ष शुक्रवार को पहुंचे और यह मुलाकात करीब तीन घंटे तक चली. सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन सबूत के तौर काफी दस्तावेज ले कर आए थे कि किस तरह उन्होंने विधायकों समेत अन्य नेताओं के अनुरोध पर काम कराया. कैप्टन ने उनको लेकर नेताओं द्वारा की गई शिकायतों का जवाब भी दिया.More Related News