पंजाब कांग्रेस में नया बवाल, विधायक राजा बराड़ ने अपनी ही सरकार के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के खिलाफ खोला मोर्चा
ABP News
ट्विटर के जरिए मनप्रीत बादल पर हमला बोलते हुए राजा बराड़ ने चार तस्वीरें जारी की हैं. जिनमें एक ही शख्स मनप्रीत बादल, प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल और विक्रम सिंह मजीठिया के साथ नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में कैप्टन और सिद्धू के बीच झगड़े का पार्टी आलाकमान अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाई है. इस बीच कांग्रेस के एक विधायक ने कैप्टन सरकार में वित्त मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पंजाब कांग्रेस के युवा विधायक अमरिंदर सिंह राजा उर्फ राजा बराड़ ने वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर अकाली दल के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी से मांग की है कि मनप्रीत के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए इस्तीफा लिया जाए. ट्विटर के जरिए मनप्रीत बादल पर हमला बोलते हुए राजा बराड़ ने चार तस्वीरें जारी की हैं. जिनमें एक ही शख्स मनप्रीत बादल, प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल और विक्रम सिंह मजीठिया के साथ नजर आ रहा है. राजा बराड़ ने ट्वीट किया है, 'पंजाब के वित्त मंत्री लोगों का पैसा पंजाब को बर्बाद करने वाले अकालियों को बांटने में व्यस्त है. कांग्रेस को कमजोर और अकाली दल को मजबूत करने की यह योजना मनप्रीत बादल द्वारा महीनों से चलाई जा रही है. राहुल गांधी जी से निवेदन है कि तुरंत अनुशासनात्मक कार्यवाही कर इनका इस्तीफा लिया जाए.'More Related News