
पंजाब कांग्रेस में जल्द खत्म होगी कलह, सिद्धू को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधायकों के साथ किया लंच
ABP News
पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिद्धू को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. अगले साल पंजाब विधानसभा के चुनाव को देखते हुए कैबिनेट में फेरबदल कर सत्ता विरोधी लहर को खत्म करने की भी कोशिश की जाएगी.
पंजाब कांग्रेस में जारी कलह अब खत्म हो जाएगी. पार्टी आलाकमान की तरफ से जल्द पंजाब को लेकर बड़ा फैसला किया जाएगा और नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. अगले साल पंजाब विधानसभा के चुनाव को देखते हुए कैबिनेट में फेरबदल कर सत्ता विरोधी लहर को खत्म करने की भी कोशिश की जाएगी. इससे पहले, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को पार्टी विधायकों के साथ लंच पर बैठक बुलाई. यह बैठक करीब चार घंटे लंबी चली.More Related News