
पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच सोनिया गांधी से मिले सिद्धू, प्रदेश अध्यक्ष पद की मिल सकती है कमान- सूत्र
ABP News
पंजाब में 57.69% आबादी सिख है जबकि 38.49% हिंदू हैं. दोनों धर्मों में जोड़कर देखें तो अनुसूचित जाति के लोग 31.94 फीसदी लोग हैं. सिद्धू की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा
पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच नवजोत सिंह सिद्धू आज एक बार फिर दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली पहुंचते ही सिद्धू पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे. यहां सोनिया गांधी के साथ उनकी मुलाकात चल रही है. पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी यहां मौजूद हैं. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस चीफ बनाने की चिट्ठी इस मुलाकात के बाद कभी भी जारी हो सकती है. प्रदेश में दो अन्य कार्यकारी अध्यक्ष होने की भी उम्मीदपंजाब कांग्रेस को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू के रूप में नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की संभावना है. सिद्धू के साथ ही प्रदेश में दो अन्य कार्यकारी अध्यक्ष होने की भी उम्मीद है. कांग्रेस एक दलित और एक उच्च वर्ग से संबंध रखने वाले हिंदू को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के विचार पर काम कर रही है. कार्यकारी अध्यक्ष के लिए राज कुमार वेरका और संतोख चौधरी के नामों पर विचार किया जा रहा है, क्योंकि दोनों दलित हैं और अकाली दल-बसपा गठबंधन के प्रभाव का मुकाबला कर सकते हैं.More Related News