
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत बोले- कैप्टन अमरिंदर की अगुवाई में लड़ेंगे चुनाव, नवजोत सिद्धू को लेकर दिया ये बयान
ABP News
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले ढाई साल से हमारे मुख्यमंत्री हैं और हम उनके ही नेतृत्व में चुनाव में जाएंगे.
पंजाब में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में एक तरफ जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को बीच मनमुटाव के चलते कांग्रेस को नुकसान का डर सता रहा है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने साफ किया कि कैप्टन अमरिंदर की अगुवाई में ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा. हरीश रावत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले ढाई साल से हमारे मुख्यमंत्री हैं और हम उनके ही नेतृत्व में चुनाव में जाएंगे.More Related News