पंजाब कांग्रेस: दिनभर मीटिंग के बाद भी कोई हल ना निकला, ये है वजह
The Quint
Punjab Congress: पंजाब कांग्रेस: दिनभर मीटिंग के बाद भी कोई हल ना निकला, ये है वजह,panel meetings navjot sidhu captain amarinder singh meeting rahul gandhi
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 22 जून को तीन सदस्यीय कांग्रेस पैनल के सामने पेश हुए. इस मुलाकात में अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी में उनके ही खिलाफ बयान देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर विरोध जताया. वहीं कांग्रेस के पैनल ने कैप्टन के उस फैसले पर सफाई भी मांगी जिसके तहत उन्होंने दो कांग्रेसी नेताओं के बेटों को सरकारी नौकरियां दीं. कैप्टन जिस कांग्रेस के पैनल के सामने पेश हुए उसमें विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुल खड़गे, कांग्रेस के पंजाब इनचार्ज हरीश रावत और पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल शामिल रहे. बताया गया कि ये बैठक करीब 3 घंटे तक चली.बैठक के बाद हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 'हमें भरोसा है कि हम मतभेदों को दूर करने में कामयाब होंगे.'इसी मुलाकात के सामानांतर पंजाब के कुछ विधायकों और सांसदों की मुलाकात कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से हुई. इससे पहले इन विधायकों, सांसदों से पैनल की मुलाकात हो चुकी थी. इस घटना से इन सवालों के जवाब मिलते हैं-1. आने वाले दिनों में क्या होगा?2. मतभेदों की वजह क्या है?3. कैप्टन और सिद्धू का स्टैंड क्या है?4. पंजाब कांग्रेस और वहां की राजनीति में आगे क्या होने वाला है?ADVERTISEMENTआने वाले कुछ दिनों में क्या होगा?अगली अहम बैठक कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच हो सकती है. कांग्रेस पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू से भी बात करने की कोशिश करेगी. ये करीब-करीब साफ हो गया है कि पार्टी अमरिंदर सिंह के साथ ही खड़ी रह सकती है, लेकिन उनको ये कहा जा सकता है कि वो दूसरे नेताओं के मुद्दों को सुलझाने में ज्यादा सहयोगी रुख बरतें.ADVERTISEMENTऐसा माना जा रहा है कि मतभेदों को सुलझाने के लिए एक हफ्ते से कम का वक्त लग सकता है. लेकिन वो फैसला पंजाब कांग्रेस के सभी धड़ों को स्वीकार होगा या नहीं ये साफ नहीं है. कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कुछ मुद्दे अभी भी नहीं सुलझ पाए हैं. विवाद की जड़ क्या है?कहा जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पद पाना चाहते हैं लेकिन कैप्टन इसके बिल्कुल विरोध में हैं. सिद्धू ने कई सारे इंटरव्यू देकर कैप्टन पर हमला किया और ऐसा करके उन्होंने खुद ही अपना नुकसान कर लिया है. सिद्धू ने कैप्टन को ...More Related News