पंजाब कांग्रेस के नए "कैप्टन" बने Navjot Singh Sidhu, इन तीन नेताओं को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष
Zee News
Navjot Singh Sidhu के अलावा संगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच आखिर कार नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पार्टी अध्यक्ष बना दिया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी किए गए पार्टी सर्कुलर के मुताबिक पंजाब में सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को हटाकर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. उनके साथ संगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इस मौके पर वेणुगोपाल ने हटाए गए सुनील जाखड़ के कामों की तारीफ की है. साथ ही पंजाब में कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए कुलजीत सिंह नागरा से सिक्किम, नागालैंड और त्रिपुरा के प्रदेश प्रभारी का पद वापस ले लिया है. चुनावों से पहले सिद्धू की पंजाब में हुई इस ताजपोशी को कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए झटका माना जा रहा है.More Related News