![पंजाब कांग्रेस के झगड़े में अरूसा आलम की एंट्री, मंत्री ने साधा निशाना तो पाकिस्तानी मित्र को लेकर कैप्टन ने दी सफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/dd10214f3753d3e6af862e039ef0fe78_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पंजाब कांग्रेस के झगड़े में अरूसा आलम की एंट्री, मंत्री ने साधा निशाना तो पाकिस्तानी मित्र को लेकर कैप्टन ने दी सफाई
ABP News
Punjab News: पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि उनकी सरकार अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम की आईएसआई से लिंक की जांच करेगी. इस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जवाब दिया है.
Punjab News: पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम की आईएसआई से लिंक की जांच करेगी. उन्होंने बताया कि इस जांच की जिम्मेदारी कार्यवाहक डीजीपी इकबाल प्रीत सहोता को सौंपा गया है. दरअसल, पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को जालंधर में अरूसा आलम पर सवाल पूछा गया था कि क्या पाकिस्तानी नागरिक के पंजाब आने के मसले की जांच कराएंगे आप? इस पर रंधावा ने जवाब दिया.
अब इस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुखजिंदर सिंह रंधावा को ट्विटर के जरिए कहा कि जिन मसलों की दुहाई आप देते रहे हैं अब उनको पूरा क्यों नहीं करते. कैप्टन ने कहा कि अरूसा यूपीए और एनडीए के कार्यकाल में भारत आईं, तो क्या आप यह कहना चाहते हैं कि दोनो सरकारें आईएसआई से मिली हुई थीं? वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहली बार माना कि उनकी पाकिस्तानी मित्र अरूसा आलम केंद्र सरकार की इजाजत से 16 साल पंजाब आती रही हैं.