पंजाब कांग्रेस की कलह: कल दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम अमरिंदर सिंह
ABP News
पंजाब कांग्रेस में कलह की स्थिति है. पिछले दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू सख्त रुख अपनाए हुए हैं.
नई दिल्ली: पंजाब में कांग्रेस की सरकार इन दिनों परेशानियों से गुजर रही है. एक तरफ जहां पार्टी के अंदर कलह की स्थिति हैं वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियां आंदोलन कर रही हैं. इन सब के बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से कल दिल्ली में मुलाकात करने वाले हैं. बीत कुछ दिनों में पंजाब कांग्रेस के कई नेता दिल्ली पहुंचे. इसमें खासतौर पर नवजोत सिंह सिद्धू चर्चा में रहे. नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम अमरिंदर सिंह के बीच बयानबाजी देखने को मिली. पार्टी के कुछ और नेता असंतुष्ट बताए जा रहे हैं. कई नेताओं से बीते दिनों में राहुल गांधी ने भी मुलाकात की. सिद्धू ने भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. पंजाब में सीएम अमरिंदर सिद्धू के निशाने पर हैं. वे कई मुद्दों पर सीएम की आलोचना भी कर चुके हैं.More Related News