पंजाब कांग्रेस का ब्राह्मण सम्मेलन, रामायण-महाभारत पर रिसर्च सेंटर समेत कई तोहफों का ऐलान
NDTV India
सीएम चरनजीत सिंह चन्नी ने पंजाबी यूनिवर्सिटी में दो करोड़ के वार्षिक अनुदान के साथ लॉर्ड पुरुषोत्तम चेयर स्थापित करने का ऐलान किया. चन्नी ने यहां भगवान पुरुषोत्तम तपोस्थल के अत्याधुनिक रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखते हुए ये बातें कहीं.
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (punjab) ने ब्राह्मणों को रिझाने की कवायद शुरू कर दी है. कांग्रेस ने रविवार को कपूरथला जिले के फगवाड़ा में ब्राह्मण सम्मेलन (Brahman Sammelan) किया. कयास लगाए जा रहे हैं कि हिन्दू वोटबैंक (Hindu votebank) कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी के गठबंधन की ओर रुख कर सकता है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने भी इस सम्मेलन में शिरकत की. उन्होंने कहा कि वो संस्कृत सीखने का प्रयास करेंगे. सीएम चन्नी ने महाभारत और श्रीमद भगवदगीता (Ramayana, Bhagvad Gita and Mahabharata) के लिए शोध केंद्र (research centre) खोलने का भी ऐलान किया.