
पंजाब कांग्रेस कलह: सीएम अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी, इस बात से नाराज हैं ‘कैप्टन’
ABP News
कल पंजाब कांग्रेस को लेकर अहम एलान हो सकता है. नाराजगी के बीच पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात कर सकते हैं.
Amarinder Singh Vs Navjot Singh Sidhu: दिल्ली में शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है. सूत्रों के मुताबिक, आलाकमान के फैसले से पंजाब के ‘कैप्टन’ नाराज हैं. सूत्रों की मानें तो नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान मिल सकती है. पंजाब कांग्रेस के लिए कल यानी शनिवार का दिन अहम साबित हो सकता है. राज्य में कांग्रेस खेमे में जारी कलह पर सबकी नजरें हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि कल ‘कैप्टन’ और ‘क्रिकेटर’ की सियासी लड़ाई किसी नतीजे तक पहुंच सकती हैं. नाराजगी के बीच कल पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ में सीएम अमरिंदर से मुलाकात करेंगे.More Related News