![पंजाब: अमृतसर शिविर में बीएसएफ़ कॉन्स्टेबल ने की फायरिंग, पांच जवानों की मौत](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/05/BSF-Facebook-e1589273046118.jpg)
पंजाब: अमृतसर शिविर में बीएसएफ़ कॉन्स्टेबल ने की फायरिंग, पांच जवानों की मौत
The Wire
यह घटना पंजाब के सीमावर्ती शहर अमृतसर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा चौकी के क़रीब स्थित खासा इलाके में बीएसएफ़ के 144वीं बटालियन के परिसर में हुई. इस दौरान गोलीबारी करने वाले जवान की भी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अपने काम के घंटों को लेकर ग़ुस्से में था.
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 9:30 से 9:45 बजे के बीच उस समय हुई, जब कॉन्स्टेबल सतेप्पा एसके ने अपनी सर्विस राइफल से अपने पांच जवानों पर कथित रूप से गोलीबारी कर दी और इस दौरान आरोपी सतेप्पा की भी मौत हो गई. 5 people have died and 1 is hospitalized. The person who shot (Ct Satteppa S K) also received (bullet) injuries: Asif Jalal, BSF IG, Punjab Frontier, on firing by a BSF jawan in Amritsar pic.twitter.com/hPiZjEPbAB
उन्होंने बताया कि यह घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा चौकी से करीब 12-13 किलोमीटर दूर खासा इलाके में 144वीं बटालियन के परिसर में हुई. — ANI (@ANI) March 6, 2022
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अपने काम के घंटों को लेकर स्पष्ट रूप से गुस्से में था और उसने परिसर में खड़े कमांडिंग ऑफिसर कमांडेंट सतीश मिश्रा के वाहन पर भी गोलियां चलाईं.
बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी ने स्वयं को गोली मारी या वह किसी अन्य की गोलीबारी में मारा गया.