
पंजाबी सॉन्ग 'Giftaan' पर थिरकीं Bajrangi Bhaijaan की ‘मुन्नी’, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
ABP News
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' के किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह पंजाबी सॉन्ग 'Gifaan' पर डांस करती दिख रही हैं.
नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सूपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' के किरदार में नजर आई बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ ही अपने डांस वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जिसे सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें पसंद करते हैं. इसी बीच हर्षाली मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक सॉन्ग पर बेहद खूबसूरत डांस करती हुए दिखाई दे रही हैं. हर्षाली मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक पंजाबी सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं. हर्षाली मल्होत्रा अपने क्यूट से एक्सप्रेशन के साथ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही हैं, जिसके चलते उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक उनके इस वीडियो को 97 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.More Related News