पंजाबी गानों की 'जान' जानी के घर जल्द गूंजेंगी किलकारियां, बेबी शॉवर में शामिल हुए मशहूर सिंगर बी प्राक
ABP News
पंजाबी गानों की जान और शान जानी जल्द ही पिता बनने जा रहे हैं. जानी की पत्नी नेहा चौहान के बेबी शॉवर में सिंगर बी प्राक भी शामिल हुए.
पंजाबी गानों की हिट मशीन जानी के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. सोच, किस्मत, बारिश की जाए जैसे सुपरहिट गानों के लेखक पहली बार पिता बनने जा रहे हैं. जी हां... जानी के घर खुशियां आने वाली हैं, पंजाबी गानों के लेखक और कंपोजर की पत्नी नेहा चौहान प्रेग्नेंट हैं. जानी और उनकी पत्नी नेहा चौहान ने हाल ही में पहली बार माता-पिता बनने की खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए बेबी शॉवर रखा था.
जानी की पत्नी नेहा चौहान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी खुशी और सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. जानी की पत्नी नेहा तस्वीरों में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, उन्होंने पीच कलर की मैक्सी ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कैमरा के लिए पोज किया है. वहीं जानी ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया है. जानी और नेहा दोनों ही तस्वीरों में बेबी के आने खुशी में खोए नजर आ रहे हैं.