
पंजाबः ज़मींदार ने दलित महिला को थप्पड़ मारा, सरपंच के ख़िलाफ़ एफआईआर की मांग
The Wire
घटना बीते हफ़्ते मत्ती गांव में सरपंच के घर पर मज़दूरी कम किए जाने को लेकर जमींदारों और खेतिहर मज़दूरों के बीच एक बैठक में हुई. आरोप है कि एक ज़मींदार ने दलित समुदाय से आने वाली मज़दूर को थप्पड़ मारा. यह भी बताया गया कि सरपंच ने कथित तौर पर दलित मज़दूरों को जमीन पर बैठाया, जबकि ज़मींदारों को कुर्सियां दी गईं.
नई दिल्ली: पंजाब के मनसा जिले में 15 जून को एक दलित महिला, जो खेतिहर मजदूर के तौर पर काम करती हैं, को एक जमींदार द्वारा थप्पड़ मारे जाने के मुद्दे पर समुदाय विशेष में व्यापक आक्रोश है. पुलिस ने कथित तौर पर दलित महिला को थप्पड़ मारने के आरोप में जमींदार के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद 19 जून को भीखी पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन भी हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मत्ती गांव की सरपंच सुखविंदर कौर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई. बता दें कि उन्हीं अधिकारक्षेत्र के तहत यह घटना हुई थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मजदूर मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भगवंत समाओ का कहना है कि यह घटना मत्ती गांव की सरपंच के आवास पर जमींदारों और मजदूरों के बीच बैठक के दौरान हुई थी.More Related News