
पंजाबः मुख्यमंत्री चन्नी के आग्रह के बाद विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई गई
The Wire
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती होने की वजह से 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया था. अब चुनाव की तारीख 20 फरवरी तय की गई है.
जालंधरः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तारीख स्थगित कराने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था, जिसके बाद आयोग ने अब चुनाव की तारीख 20 फरवरी तय कर दी है.
मुख्यमंत्री ने 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती होने की वजह से 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव स्थगित कराने का आग्रह किया था. चुनाव आयोग ने सोमवार सुबह इस मामले पर चर्चा करने के लिए बैठक की, जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के साथ ही पंजाब में चुनाव होंगे.
चन्नी ने पंजाब की दलित आबादी के हितों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग से यह आग्रह किया था, जो हर साल रविदास जयंती पर उनके जन्मस्थान सीर गोवर्धनपुर जाते हैं.
देश में दलितों की सबसे अधिक संख्या पंजाब में है, जो राज्य की कुल आबादी का लगभग 38 फीसदी है.