![पंजाबः बेटे को ज़ंज़ीरों से बांधने को मजबूर मां की कहानी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1736E/production/_120668059_p09wr7tv.jpg)
पंजाबः बेटे को ज़ंज़ीरों से बांधने को मजबूर मां की कहानी
BBC
पंजाब के लुधियाना में एक मां अपने बेटे को ज़ंज़ीरों से बांधने पर मजबूर हो गई. घर की ग़रीबी और बेटे के नशे की लत की वजह से मां परेशान है.
पंजाब के लुधियाना ज़िले के एक गांव में एक मां अपने बेटे को ज़ंज़ीरों के साथ बांध के रखती थी.
दरअसल ये युवक नशे की हालत में हिंसक हो जाता था. घर की ग़रीबी और बेटे के नशे की लत की वजह से मां परेशान है.
अब युवक को इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया है.
रिपोर्टर: गुरमिंदर सिंह ग्रेवाल
एडिट: रुबाइयत
More Related News