
पंजाबः कोविड समूह के प्रमुख डॉ तलवार ने किया खुलासा, पहली लहर के दौरान भी सामने आए थे ब्लैक फंगस के मामले
ABP News
पंजाब के कोविड विशेषज्ञ समूह के प्रमुख डॉ केके तलवार का कहना है कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर के साथ ही ब्लैक फंगस के मामले भी सामने आए थे. उनके अनुसार शुरुआती समय में ब्लैक फंगस के मामले काफी कम संख्या में सामने आए जो अब तेजी से बढ़ रहे हैं.
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना महामारी के साथ ही अब ब्लैक फंगस का प्रकोप कई राज्यों में व्यापक तौर पर देखा जा रहा है. इस बीच पंजाब के कोविड विशेषज्ञ समूह के प्रमुख डॉ केके तलवार ने बुधवार को कहा है कि महामारी की पहली लहर के दौरान भी म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस के मामले सामने आए थे, लेकिन इस बार मामले कई गुना बढ़ गए हैं. पंजाब में अब तक ब्लैक फंगस रोग के 158 मामले सामने आने के साथ, डॉ तलवार ने कहा कि इस बार संक्रमण बहुत अधिक है. उनका कहना है कि ऐसा डॉक्टरों द्वारा दिए गए स्टेरॉयड की अधिक खुराक और मधुमेह रोगियों के अनियंत्रित ब्लड शुगर के स्तर के कारण फैल रहा है.More Related News