
पंजशीर की लड़ाई: तालिबान का दावा अहमद मसूद ने किया समझौता, अहमद मसूद का जवाब- तालिबान से बातचीत जारी
ABP News
अहमद मसूद की तरफ से तालिबानी दावे पर कहा गया कि वो तालिबान के साथ एक व्यापक सरकार गठन पर बातचीत कर रहे हैं और अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है.
पंजशीर से अब तक विरोध का सामना कर रहे तालिबान ने आज अचानक देर शाम नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के नेता अहमद मसूद के तालिबान से समझौता कर लेने का ऐलान कर दिया. तालिबानी नेता खलील उर रहमान हक्कानी ने ये दावा किया कि अहमद मसूद ने तालिबान से समझौता कर उसके प्रति अपनी निष्ठा का आश्वासन दे दिया है. लेकिन कुछ देर बाद अहमद मसूद की तरफ से पंजशीर के ट्विटर हैंडल पर सफाई आई कि अभी तालिबान से बातचीत चल रही है. अहमद मसूद की तरफ से तालिबानी दावे पर कहा गया कि वो तालिबान के साथ एक व्यापक सरकार गठन पर बातचीत कर रहे हैं और अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है. हालांकि ये भी गौरतलब बात है कि जो नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट अभी तक तालिबान से सिर्फ और सिर्फ लड़ने और उसे रोकने की कसमे खाता था वो भी अब तालिबान के साथ इस बार बातचीत की मेज़ पर आ गया है.More Related News