पंकज त्रिपाठी ने की लद्दाख के पहले मूविंग सिनेमा थियेटर की तारीफ, बोलें- दूर-दराज के एरिया तक होगी फिल्मों की पहुंच
ABP News
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने लद्दाख में इन्फ्लेटेबल थिएटर स्थापित करने के विचार की सराहना की है. उनका कहना है कि ये पहल काफी अच्छी है. इस सिनेमा की पहुंच दूर-दराज के एरिया में भी पहुंचेगी.
मुंबईः अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मोबाइल डिजिटल मूवी थिएटर कंपनी पिक्च रटाइम डिजीप्लेक्स द्वारा लेह (लद्दाख) में एक इन्फ्लेटेबल थिएटर स्थापित करने पर अपने विचार साझा किया हैं. वह कहते हैं,"कितनी सुंदर पहल है. सिनेमा इस देश के अंदरूनी हिस्सों में लोगों तक पहुंचता है. मेरे जैसे किसी व्यक्ति के लिए जो फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखता है, यह फिल्म प्रदर्शनी का एक अनूठा और अलग माध्यम है." 'ए मूविंग थिएटर'. लेह जैसे भव्य स्थान में इस तरह की अवधारणा का होना बिल्कुल अविश्वसनीय है. 11,562 फीट की ऊंचाई पर स्थापित यह थिएटर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अब तक का पहला मूविंग सिनेमा थियेटर बन गया है. रविवार को लेह के एनएसडी ग्राउंड में इनफ्लेटेबल थिएटर लगाया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लद्दाख बौद्ध संघ के अध्यक्ष थुपस्तान चेवांग थे, जबकि अभिनेता पंकज त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि थे.More Related News