न्यू Apple iMac लॉन्च, मिलेगी M4 Chip, भारत में इतनी है कीमत और ये हैं फीचर्स
AajTak
Apple ने सोमवार को न्यू iMac लॉन्च किया है, जो M4 Chip के साथ आया है. इसमें यूजर्स को कई न्यू फीचर्स और नई असेसरीज का सपोर्ट देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें छह स्पीकर का सेटअप भी मिलेगा. इसकी शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Apple ने सोमवार को न्यू Apple iMac लॉन्च किया है, जिसमें M4 chip मिलती है. इसके साथ यूजर्स को नए फीचर्स और नई असेसरीज का एक्सपीरियंस करने को मिलेगा. इसके साथ Magic Mouse, Magic Keyboard और Magic Trackpad का एक्सेस कर पाएंगे. सभी में USB-C का पोर्ट मिलेगा. आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Apple के इस लेटेस्ट प्रोडक्ट में Apple Silicon chipset का इस्तेमाल किया है. इसके साथ न्यू 24 inch का स्क्रीन दिया है. यह डिवाइस Apple Intelligence फीचर के साथ आता है.
iMac 24-inch (2024) की भारत में शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है. इसमें बेस मॉडल मिलेगा, जो 8-core CPU, 8-core GPU, 16GB of RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. इसको प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. यह ब्लू, ग्रीन, ओरेंज, पिंक और पर्पल, सिल्वर और येलो कलर में आता है. भारत में इसकी सेल 8 नवंबर से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में iPhone 16 बैन, IMEI सर्टिफिकेशन नहीं मिला
iMac 24-inch (2024) के 10-core CPU, 10-core GPU के साथ 16GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,54,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. 10-core CPU, 10-core GPU के 16GB+512GB वेरिएंट को 1,74,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसका टॉप मॉडल 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है, इसकी कीमत 1,94,900 रुपये है.
न्यू iMac के फीचर्स की बात करें तो इसमें 24-inch का स्क्रीन है. इसमें 4.5K (4,480x2,250 pixels) Retina डिस्प्ले मिलता है. इसमें 500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. Apple ने कहा है कि डिस्प्ले को Nano Texture Matte Glass के साथ तैयार करा सकते हैं. इसमें अपडेटेड फ्रंट कैमरा दिया है, जो सेंटर में मौजूद है. यह कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा घोषित राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) परीक्षा में लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसमें सीकर की शिवानी शर्मा ने जनरल कैटेगरी में 10वीं रैंक हासिल की है. शिवानी ने 179 अंक प्राप्त किए हैं. उनके इस सफर में परिवार का बड़ा योगदान रहा है. उनके पिता ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में हैं और उनके पति न्यायिक मजिस्ट्रेट हैं.
Tarot Rashifal 29 october 2024 vrishabh: यदि आपका पक्ष सही है,तो निर्णय जरूर आपके पक्ष में होगा. इतना विश्वास रखिए. पूर्व के कर्मो के प्रतिफल मिल सकते है. अच्छे या बुरे कर्मो का प्रतिफल उन्हीं के अनुसार प्राप्त हो सकेगा. कार्य क्षेत्र में सहयोगियों की मदद खुले दिल से करते आए है. आपका व्यवहार सामने वाले के व्यवहार के अनुकूल होता है.