न्यूरोलॉजिस्ट अशोक पनगड़िया का कोरोना से निधन, PM ने जताया शोक
The Quint
Ashok Panagariya| डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ रही थी. PM Modi says Dr Ashok Panagariya made a mark as an outstanding neurologist.
देश के मशहूर न्यूरोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ अशोक पनगड़िया का शुक्रवार 11 जून को निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से जयपुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ रही थी.पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट, जताया दुखडॉ.अशोक पनगड़िया के निधन पर पीएम मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट किया. पीएम ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि अशोक पनगड़िया ने एक उत्कृष्ट न्यूरोलॉजिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई. पीएम ने आगे लिखा कि चिकित्सा क्षेत्र में उनकी रिसर्च का आगे की पीढ़ियों को फायदा होगा.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर लिखा कि,“डॉ अशोक पनगड़िया का निधन चिकित्सा जगत एवं प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों एवं डॉ पनगड़िया के मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. मुझे व मेरे परिवार को व्यक्तिगत क्षति हुई है, मेरे उनसे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं लम्बे समय तक उन्हें भुलाना सम्भव नहीं होगा.”इनके अलावा भी कई नेताओं और अन्य लोगों ने अशोक पनगड़िया के निधन पर शोक जताया और उनके काम को याद किया.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News