न्यूयॉर्क से लंदन महज साढ़े तीन घंटे में? लौट सकते हैं सुपरसॉनिक जेट ट्रैवल के दिन, इतना हो सकता खर्चा
NDTV India
बूम सुपरसॉनिक के एयरक्राफ्ट्स में आज कल के विमानों की अपेक्षा दुगुनी तेजी से उड़ने की क्षमता है. ये विमान नेवार्क से लंदन साढ़े तीन घंटे में और सैन फ्रांसिस्को से टोक्यो छह घंटे में पहुंचने की क्षमता रखते हैं.
यूनाइटेड एयरलाइंस ने गुरुवार को घोषणा की है कि वो एयरलाइन स्टार्टअप बूम सुपरसॉनिक से 15 नए प्लेन खरीदेगा. एयरलाइन के इस कदम से एक बार फिर सुपरसॉनिक जेट यानी हाई-स्पीड एयर ट्रैवल का चलन शुरू हो सकता है. दोनों कंपनियों ने इसे लेकर एक जॉइंट प्रेस रिलीज किया है, जिसमें कहा गया है कि यूनाइटेड एयरलाइंस बूम के 'Overture' एयरक्राफ्ट खरीदेगी. जब इन एयरक्राफ्ट्स में सुरक्षा, ऑपरेशन और सततता की जरूरतों के हिसाब से सुधार कर लिया जाएगा तो 2029 से इससे पैसेंजर ट्रैवल शुरू किए जाने की योजना है.More Related News