न्यूयॉर्क की हडसन नदी में मिली 31 साल के भारतीय मूल के गणितज्ञ की लाश,क्रिप्टोकरेंसी-एआई विशेषज्ञ थे
NDTV India
रिपोर्ट के अनुसार, शुव्रो के अपार्टमेंट के प्रबंधन ने आग लगाने, खुलेआम चाकू दिखाकर डराने और लिफ्ट में खून के धब्बे लगाने समेत कथित अजीबो-गरीब कृत्यों के कारण उन्हें इमारत से निकाले जाने का अनुरोध करते हुए मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. शहर के चिकित्सकीय जांच अधिकारी शुव्रो की मौत के कारण का पता लगाएंगे.
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एवं आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस के विशेषज्ञ भारतीय मूल (Indian Origin) के 31 वर्षीय गणितज्ञ का शव यहां हडसन नदी (Hudson River) में बहता मिला. गणितज्ञ शुव्रो बिस्वास (Shuvro Biswas) संभवत: मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे. ‘न्यूयॉर्क पोस्ट' ने बताया कि शुव्रो का शव नदी में मिला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुव्रो की मौत के पीछे किसी प्रकार की साजिश होने का कोई सबूत नहीं मिला है. शुव्रो के भाई बिप्रोजीत बिस्वास (34) ने बताया कि वह और उनका परिवार इस खबर से बहुत दु:खी है.More Related News