
न्यूयाॅर्क में तूफान 'इडा' के कारण भीषण बाढ़, गवर्नर ने की आपातकाल की घोषणा
NDTV India
न्यूयाॅर्क (New York) की गवर्नर कैथी होचुल ने गुरुवार को आपातकाल (Emergency) की घोषणा की है. इडा तूफान का अमेरिका पर व्यापक असर हुआ है.
न्यूयाॅर्क (New York) भीषण बाढ़ और भारी बारिश से गुरुवार को कई इलाकों में पानी भर गया. तूफान इडा (Hurricane Ida) ने अमेरिका के पूर्वाेत्तर के राज्यों में कहर बरपाया है. जिसके चलते एयरपोर्ट बंद हो गए हैं और न्यूयाॅर्क और पड़ोसी न्यूजर्सी में आपातकाल की घोषणा की गई है. सप्ताह के आखिर में लुसियाना से इडा तूफान टकराया था, जिसके कारण भीषण बाढ़ और चक्रवात के चलते काफी नुकसान हुआ था. न्यूयाॅर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने गुरुवार को आपातकाल (Emergency) की घोषणा की है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं आज रात के तूफान से प्रभावित न्यूयाॅर्क के लोगों की मदद करने के लिए आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर रही हूं,'More Related News