न्यूज चैनलों ने वीडियो गेम के वीडियो को पंजशीर पर पाकिस्तान के हमले का बता दिया
The Quint
Panjshir Video Fact Check। न्यूज चैनलों ने वीडियो गेम के वीडियो को पंजशीर पर पाकिस्तान के हमले का बता दिया। ARMA-3 नाम के गेम की है फुटेज। News Channels air video game footage as Pak Airforce Attacking Panjshir। Footage is from ARMA-3 Game
कई न्यूज चैनल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक प्लेन को हमला करते दिखाया जा रहा है. इसे शेयर कर दावा किया गया कि ये इस बात का सबूत है कि 'पाकिस्तान पंजशीर में लड़ाई में शामिल है' और पाकिस्तान पंजशीर में हवाई हमला कर रहा है.ये वीडियो 'ARMA 3' नाम के एक वीडियो गेम की क्लिप है. इसे पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) पर तालिबान के कब्जे से जुड़ी खबरों के साथ शेयर किया गया है.तालिबान का दावा है कि पंजशीर उसके नियंत्रण पर है, लेकिन वहीं विरोधियों का कहना है कि वो ''लड़ाई जारी रखने के लिए घाटी में पूरी तैयार से तैयार हैं.''दावाRepublic TV ने वीडियो गेम की क्लिप चलाकर दावा किया कि वीडियो से पंजशीर में लड़ाई में पाकिस्तान की भूमिका की पुष्टि होती है. उन्होंने इस वीडियो के लिए 'Hasti TV' को क्रेडिट देते हुए दावा किया कि इससे साबित होता है कि पाकिस्तानी सेना पंजशीर में उत्तरी गठबंधन के खिलाफ तालिबान का समर्थन कर रही है.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स:स्क्रीनशॉट/Republic TV)इस वीडियो को Times Now ने नए चैनल Times Now Navbharat ने भी इसी दावे से चलाया. हमें ये वीडियो 'Hasti TV' के फेसबुक पेज पर भी मिला, जिसे इस वीडियो के लिए क्रेडिट दिया जा रहा था.इसका आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Times Now Navbharat)ADVERTISEMENTगूगल ट्रांसलेट के मुताबिक, विजुअल शेयर करते हुए, उन्होंने भी लिखा कि वीडियो में पाकिस्तीनी सेना का प्लेन पंजशीर के ऊपर उड़ता दिख रहा है. वीडियो अब हटा लिया गया है. जिसका आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.पड़ताल में हमने क्या पायाहमने InVID टूल का इस्तेमाल कर, Hasti TV के पोस्ट किए वायरल वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा. हमने पाया कि ये वीडियो Faran Jeffery (Natsecjeff) नाम के एक ट्विटर यूजर ने भी पोस्ट किया था.Jeffery के ट्विटर बायो के अनुसार, वो यूके स्थित इस्लामिक थियोलॉजी ऑफ काउंटर-टेररिज्म (ITCT) के उप निदेशक हैं.वीडियो के साथ किए गए एक ट्वीट में, Jeffery का एक कमेंट मिला, जिसमें उन्होंने कहा कि ये क्लिप एक वीडियो गेम की है. इसके अलावा दूसरे यूजर्स ने भी बताया कि ये वीडियो क्लिप ARMA 3 नाम के एक गेम की है.ADVERTISEMENTहमने वायरल वीडियो में दिख रहे फुटेज के लिए गेम को कीवर्ड सर्च किया. हमें "Compared Combat" नाम के एक यूट्यूब चैनल पर जनवरी में पोस्ट किए गए वीडियो का लिंक मिला.25 जनवरी को पोस्ट किए गए ...More Related News