
न्यूजीलैंड गेंदबाज ने '38 kmp/h' की रफ्तार से फेंकी अजीबोगरीब गेंद, बल्लेबाज भी चौंक गया..देखें Video
NDTV India
क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी घटना (Most Dramatic Incidents In Cricket) देखने को मिलती है जो हर किसी को हैरान कर जाती है. चाहे वो गेंदबाज द्वारा हैट्रिक विकेट लेने का कमाल हो या फिर बल्लेबाज द्वारा 6 गेंद पर 6 छक्के जमाने का रिकॉर्ड हो
क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी घटना (Most Dramatic Incidents In Cricket) देखने को मिलती है जो हर किसी को हैरान कर जाती हैं. चाहे वो गेंदबाज द्वारा हैट्रिक विकेट लेने का कमाल हो या फिर बल्लेबाज द्वारा 6 गेंद पर 6 छक्के जमाने का रिकॉर्ड हो. क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बनते हैं जो चकित करने वाले रहते हैं. लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे अनोखे कमाल क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिलते हैं जो हैरान ही नहीं बल्कि चौंकाने वाले होते हैं. ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना महिला क्रिकेट (Women Cricket) में देखने को मिली है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की स्पिनर लेह कासपर्क (Leigh Kasperek) ने अपनी गेंदबाजी के दौरान सबसे धीमा गेंद फेंककर हर किसी को चौंका दिया.More Related News