
न्यूजीलैंड गए अमूल के मालिकाना हक़ वाली कंपनी के अधिकारियों पर महिला ने शोषण का आरोप लगाया
The Wire
हाल ही में अमूल ब्रांड की मालिक गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड का 11 सदस्यीय डेलिगेशन न्यूजीलैंड में एक स्टडी टूर पर गया था. अब एक स्थानीय महिला ने दो सदस्यों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
वडोदरा: गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ), जो अमूल ब्रांड का मालिक है, ने सोमवार को एक न्यूजीलैंड की एक महिला के उन आरोपों का खंडन किया, जिसमें उसने कंपनी के प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्यों पर न्यूजीलैंड में एक व्यावसायिक कार्यक्रम में उसे ‘अनुचित तरीके से छूने’ का आरोप लगाया था.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, न्यूजीलैंड पुलिस देश के दक्षिण द्वीप क्षेत्र के कैंटरबरी में वेमाकरिरी क्षेत्र के एक फार्म में काम करने वाली महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद कथित घटना की जांच कर रही है.
वहीं, जीसीएमएमएफ ने सोमवार को एक आधिकारिक विज्ञाप्ति में कहा, ‘उक्त शिकायत का अनुचित प्रचार दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की प्रक्रिया को पटरी से उतारने का एक निंदनीय प्रयास है.’
जीसीएमएमएफ ने अपने बयान में आरोपों का खंडन करते हुए कहा, ’17 अप्रैल को इस कार्यक्रम में अमूल प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक महिला को परेशान करने की घटना की खबर गलत है. ऐसा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित (न्यूजीलैंड) सरकार के माननीय मंत्री और अन्य वरिष्ठ सदस्यों के बयानों में भी देखा जा सकता है. प्रतिनिधिमंडल के किसी भी सदस्य द्वारा किसी भी गलत काम का कोई सबूत नहीं मिला है.’