![न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्रिस क्रेन्स अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक](https://i.ndtvimg.com/i/2015-10/chris-cairns-file-photo_650x488_51444295919.jpg)
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्रिस क्रेन्स अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
NDTV India
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) की हालत नाजुक है.जिससे कीवी टीम के पूर्व क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया में लाइफ सपोर्ट पर जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) की हालत नाजुक है.जिससे कीवी टीम के पूर्व क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया में लाइफ सपोर्ट पर जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. दरअसल ANI एजेंसी के अनुसार क्रेन्स के शरीर में मुख्य धमनी की अंदरूनी परत फट गई है जिससे उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. क्रेन्स इस समय बीते सप्ताह से ही कैनबरा के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनका ईलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिस की हालत बेहद ही खराब है और उनके कई ऑपरेशन भी किए गए हैं.More Related News