
न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने किया भारतीय बल्लेबाजों की बड़ी खामी की ओर इशारा
NDTV India
एक समय माइक हेसन भारतीय टीम का कोच बनने के प्रबल दावेदार थे. उनका मुकबाला रवि शास्त्री के साथ था, लेकिन यह समझिए कि हेसन यह बड़ा पद हासिल करते-करते रह गए. इसके बाद से वह आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं.
पिछले दिनों टी20 विश्व कप मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद अब कीवी टीम के पूर्व कोच माइक हेसन ने भारतीय बल्लेबाजों की बड़ी खामी की ओर इशारा किया है. वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने इन दावों का खंडन किया है कि न्यूजीलैंड टीम ऑस्ट्रेलिया से डरती है, लेकिन उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्विंग गेंदबाजी को बेहतर खेल लेते हैं, जिसमें भारत को दिक्कत आती रही है. न्यूजीलैंड को टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया. इससे पहले 2015 वनडे विश्व कप फाइनल में भी उसे ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी.
More Related News